
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के किमिरदा गांव के पास जंगल में शनिवार सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ। ग्रामीण जब लकड़ी लेने पहुंचे तो उन्हें शव दिखाई दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा।
पुलिस के अनुसार, महिला की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई है और चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी जा रही है और उसने साड़ी, ब्लाउज और चूड़ियां पहन रखी थीं, जिससे उसके विवाहित होने की संभावना जताई जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि संभवतः एक-दो दिन पहले हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि मामला डायन-बिसाही या यौन शोषण से जुड़ा हो सकता है, हालांकि सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।