Bokaro : बोकारो के सेक्टर 12A स्थित इस्पात विद्यालय परिसर में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने ग्राउंड के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर 12 थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। अचानक हुई इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।
स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान बहादुर के रूप में की, जो क्षेत्र में रात्रि गश्ती का कार्य करता था। मृतक के शरीर पर मौजूद वर्दी और पास में पाई गई टॉर्च से यह अनुमान लगाया गया कि वह सिक्योरिटी ड्यूटी पर तैनात था।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला ऊपरी मंजिल से गिरने का प्रतीत होता है। पुलिस ने विद्यालय भवन और आसपास की इमारतों का निरीक्षण किया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
फिलहाल मृतक के परिजनों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे उसे केवल रात के समय ड्यूटी करते देखते थे, लेकिन उसके घर या परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस टीम आसपास के इलाकों में पूछताछ कर मृतक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

