Khunti : खूंटी के तोरपा थाना क्षेत्र के हुसीर गांव से लापता 73 वर्षीय वृद्ध मसीह दास गुड़िया का शव गुरुवार की सुबह गांव के ही एक कुंए से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की सुबह मसीह दास गुड़िया का बेटा जय मसीह गुड़िया बैलों को चराने जा रहा था। इसी दौरान उसने एक कुंए के पानी की सतह पर कपड़ा तैरता देखा। करीब जाकर देखा तो वह कपड़ा उसके पिता मसीहदास गुड़िया का था। नीचे झांकने पर कुंए में उनका शव पानी में तैरता नजर आया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
बताया गया कि मसीह दास गुड़िया 28 अक्तूबर की सुबह घर से नाश्ता करने के बाद निकले थे, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिवार और ग्रामीण लगातार उनकी खोजबीन में जुटे थे। परिजनों ने आसपास के रिश्तेदारों और इलाकों में भी खोज की, पर कोई पता नहीं चला। परिजन बताते हैं कि सोहराई पर्व के समय से ही मसीह दास गुड़िया मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। पिछले कुछ दिनों से उनका व्यवहार असामान्य था और वे कई बार बिना बताए घर से निकल जाते थे।
Also Read : संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘Spirit’ में प्रभास से भिड़ेंगे ये कोरियन स्टार


