झारखंड के इतिहास, अस्तित्व और गौरव को मिटाना चाहती है भाजपा: चंपाई सोरेन

रांची: सीएम चंपाई सोरेन ने राजधानी में इंडिया ब्लॉक की उलगुलान न्याय रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा झारखंड के इतिहास, अस्तित्व और गौरव को मिटाना चाहती है. इन चुनावों में आपको ऐसा सांसद चुनना है जो राज्य के मुद्दों पर संसद में बात करे. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में जब डबल इंजन की सरकार थी तब आदिवासियों की स्थिति अच्छी नहीं थी. जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी तो हमलोगों ने आदिवासियों की बेहतरी के लिए योजनाएं बनाई. बंद हो चुके प्राइमरी स्कूलों को फिर से चालू कराया. बेरोजगारों को रोजगार बांटने के अलावा सभी को पक्का मकान दिया जा रहा है. अब 20 लाख लोगों को तीन कमरे का पक्का मकान दे रहे है.

उन्होंने कहा कि विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है. लेकिन बीजेपी को इससे परेशानी हुई. आज हमारे नेता को जेल में डाल दिया है. लेकिन हमारा इंडी गठबंधन मजबूत है. इसलिए हमनें दोबारा सरकार बनाई. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें राशन कार्ड दिया. सर्वजन पेंशन योजना को लागू कर दिया गया. एचईसी पर उन्होंने कहा कि इसका निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा. कर्मियों से उन्होंने कहा कि एकजुट रहे. साथ ही कहा कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी तो विकास होगा. किसानों को सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है. पढ़ाई के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड दे रहे है.

ये भी पढ़ें: मंच पर बोले भगवंत मान, ये दोनों खाली कुर्सियां ही बीजेपी की सभी कुर्सियां खाली करा देगी

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version