Bokaro(Manoj Sharma) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक अमर बाउरी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सत्ता की मलाई खाकर बड़े हुए हैं। उनके लिए संविधान सिर्फ जेब में रखने की चीज है।”
बाउरी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने “संविधान खतरे में है” जैसे झूठे मुद्दों को नकार दिया। अब राहुल गांधी “वोट चोरी” का नया नारा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी वोट नहीं, जनता के दिलों की चोरी करते हैं।” साथ ही दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत “टांय-टांय फिस” होने वाली है।
इस पर कांग्रेस ने भी जोरदार पलटवार किया
कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान ने जवाब देते हुए कहा, “कांग्रेस ने कभी सत्ता की मलाई नहीं खाई, लेकिन भाजपा नेताओं के बेटे मलाई खा ही नहीं रहे, बल्कि उसमें नहा रहे हैं।”

उन्होंने चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को स्वीकारा है, तभी उसमें सुधार की बात हो रही है।
पासवान ने जोर देकर कहा कि संविधान कांग्रेस की देन है, जिसकी बदौलत दलित, पिछड़े और बहुजन समाज के लोग आज मुख्यधारा में हैं। उन्होंने कहा, “अगर संविधान नहीं होता तो आज भी बहुजन समाज के लोग हाथ में झाड़ू और गले में हांडी लेकर घूमते।”
Also Read : तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- ‘रोहिणी पर सवाल उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा’