Palamu : पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कुकही गांव से जपला रेलवे स्टेशन जा रही बाइक पर अचानक पेड़ की डाल गिर गई, जिससे 32 वर्षीय सुरेंद्र मेहता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके माता-पिता सुरेश मेहता और कमला देवी बेतरह जख्मी हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र अपने माता-पिता के साथ एक ही बाइक पर जपला रेलवे स्टेशन जा रहे थे। उन्हें बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर ट्रेन पकड़कर डेहरी ऑन सोन जाना था। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया। उनके माता-पिता का इलाज अस्पताल में जारी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद सुरेंद्र मेहता का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Also Read : कुंभ मेले में परिवार से बिछड़े दुर्गा चरण, सोशल मीडिया ने कराई घर वापसी… जानें कैसे

