Seraikela : सरायकेला जिले में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच 220) पर मुरुमडीह पुलिया के पास हुई, जहां बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा से जा टकराए।
मौके पर ही तीनों की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान लखन कुमार (27), संजय लोहार (22) और राजू सांडिल (23) के रूप में हुई है। तीनों जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती, प्रेमचंद पथ के निवासी थे।
चाईबासा जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बाइक (JH 05 DP 1703) से चाईबासा की ओर जा रहे थे। तभी मुरुमडीह लेकड़ा कोचा मोड़ के पास पुलिया के पास सड़क किनारे खड़ी ब्रेकडाउन हाइवा (JH 22 G 8499) से उनकी बाइक टकरा गई।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।
Also Read : झारखंड प्रशासनिक सेवा के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन अगस्त में
Also Read : कुलगाम और किश्तवाड़ में मुठभेड़ 10वें दिन भी जारी, सुरक्षा बल सतर्क