बिहार अपराधी बेखौफ : अपराधियों ने दिनदहाड़े डीटीओ कार्यालय कर्मी को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी। जिले के कोटवा थानाक्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाडे डीटीओ कार्यालय कर्मी विकास सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया । जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और एक निजी नर्सिंग उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी निवासी विकास सिंह मोतिहारी नगर के कोलुहरवा स्थित अपने डेरा से सोमवार के सुबह सीवान अपने कार्यालय जा रहे थे।

इसी क्रम मे सुबह के करीब 7 बजे अपराधियों ने कोटवा थाना क्षेत्र के NH 28 स्थित बेलवा माधो के पास उनको गोली मार कर घायल कर दिया और उनका मोटर साईकिल लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। विकास के पिता भरत सिंह के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Exit mobile version