बड़ी खबर : गिरफ्तारी और रिमांड मामले में हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन

रांची : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी और रिमांड मामले में हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. यह याचिका उनके वकील कपिल सिब्बल ने दायर की है. बताते चलें कि हाल ही में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही कपिल सिब्बल ने मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए CJI के समक्ष मामले का उल्लेख किया है. जिसपर CJI ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस अनुरोध पर गौर करेंगे.

गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली रिट याचिका को 3 मई को  खारिज कर दी थी और उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: ICSE 10th और ISC 12th का रिजल्ट जारी, डिजीलॉकर पर ऐसे करें स्कोर

Exit mobile version