Gumla : गुमला जिले के गोकुलनगर गांव में भारत विकास परिषद की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच फलदार और इमारती लकड़ी के पौधे वितरित किए गए।
परिषद के सदस्यों ने बताया कि यह पहल विकास के नाम पर हो रही पेड़ों की कटाई से हो रहे पर्यावरणीय नुकसान को देखते हुए शुरू की गई है। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनभागीदारी के साथ हरियाली को बढ़ावा देना है।
पौधा वितरण के दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। सभी ने मिलकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। परिषद के सदस्यों ने अपील की कि लोग सिर्फ पौधे लगाएं नहीं, बल्कि उन्हें पालें और बड़ा करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, पानी और हरियाली मिल सके।
Also Read : कौन है भिखारी ठाकुर? जिन्हें भारत रत्न देने की उठ रही मांग