Ranchi : राजधानी रांची के रातू रोड फ्लाइोवर का उद्घाटन आगामी तीन जुलाई को प्रस्तावित है। इसको लेकर पिस्का मोड़ इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम की ओर से चलाया गया। इस अभियान के तहत सड़क किनारे लगे अवैध सब्जी ठेले, मछली बाजार और अस्थायी दुकानों को हटाया गया। साथ ही दोबारा दुकानों को नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी।
सड़क किनारे से हटे ठेले और दुकानें
नगर निगम की टीम ने सुबह से ही पिस्का मोड़ इलाके में मोर्चा संभाल लिया। कई दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें समेट लीं, जबकि कुछ को प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ा। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से लगे ठेलों और दुकानों के कारण इस क्षेत्र में आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी।
फ्लाईओवर उद्घाटन से पहले पूरी तैयारी
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान फ्लाईओवर के उद्घाटन से पहले इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चलाया गया है। अधिकारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि फ्लाईओवर शुरू होने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो और लोगों को राहत मिले।”
लोगों से सहयोग की अपील
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सड़कों को खाली रखें और ट्रैफिक व सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। फ्लाईओवर चालू होने के बाद जाम की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है।
साफ-सफाई और सुचारू ट्रैफिक की दिशा में कदम
अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के अभियान से न केवल अतिक्रमण हटेगा, बल्कि इलाके की साफ-सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी। नगर निगम ने यह भी संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में फिर से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।
Also Read : जब बहनोई बन गये IAS, तो रेंजर को मिल गयी तबादले की ‘ताकत’