Ranchi : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज यानी गुरुवार को मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने CM हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। मुलाक़ात के दौरान मुख्य सचिव ने CM को 28 नवंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के राज्यस्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण सौंपा।
बताया गया कि यह समारोह राज्य सरकार की अब तक की उपलब्धियों, जनोन्मुखी पहल और विकास कार्यों को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य स्तर पर कई कार्यक्रम और जनहित से जुड़े प्रदर्शन भी किए जाएंगे। CM ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही।
Also Read : सातवें दिन भी नहीं टूटी हड़ताल: जामताड़ा में आजीविका कर्मियों का काम पूरी तरह ठप

Also Read : CM ने होम्योपैथी और MBBS इंटर्न छात्रों की मासिक अनुदान राशि बढ़ाई
Also Read : बिहार समेत 15 राज्यों में ईडी की छापेमारी जारी
Also Read : IND-SA वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची में, 2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान
Also Read : रातू रोड कब्रिस्तान के पास बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

