Bokaro (Manoj Sharma) : दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बोकारो के SP हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को बेरमो का दौरा किया। उन्होंने इलाके के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा पर विशेष ध्यान
SP ने बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने पंडाल आयोजकों को निर्देश दिया कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, अग्निशमन यंत्र उपलब्ध हों और आपात स्थिति के लिए निकास मार्ग तैयार रखा जाए।
पुलिस को सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान हरविंदर सिंह ने स्थानीय थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त तेज करने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “दुर्गा पूजा शांति, सौहार्द और सामाजिक एकता का पर्व है। इसे सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए सभी मिलकर सहयोग करें। किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।”

जनता में बढ़ा भरोसा
स्थानीय लोगों ने SP की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण से जनता का विश्वास बढ़ा है और दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से संपन्न होगी।
Also Read : तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- ‘रोहिणी पर सवाल उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा’