Gumla : गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सिरमी गांव में सोमवार सुबह एक महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। 49 वर्षीय विरसो देवी सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं, तभी अंबाटोली जाने वाले रास्ते में झाड़ियों से निकले भालू ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में महिला के सिर की चमड़ी उखड़ गई, बाईं आंख बाहर आ गई और गले व कांख में गंभीर चोटें आईं। रास्ता सुनसान था, जिस कारण महिला के पास बचने का कोई मौका नहीं था।
महिला की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और उनके परिजन मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाया। इसके बाद उपमुखिया जवाहर कवर और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
समय पर इलाज और ग्रामीणों की तत्परता से विरसो देवी की जान तो बच गई, लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।
Also Read : जमशेदपुर में कनवाई चालक की हत्या के पांच आरोपी फरार, पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां