Hazaribagh : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। बीती रात पुलिस ने हरली और बादम इलाकों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके विरोध में आज सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़कागांव थाना का घेराव कर दिया। गांव से आए महिला-पुरुषों ने थाने के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में छोटे-बड़े सभी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। हालात को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की है।
दो दिन पहले हुई थी हिंसक झड़प
यह तनाव बादम कोल खनन परियोजना को लेकर है। दो दिन पहले ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों और एनटीपीसी अधिकारियों के बीच झड़प हो गई थी। महुगाई कला पंचायत के सुकुल खपिया गांव में पंचायत सचिवालय में बैठक चल रही थी, तभी भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध जताया और पथराव शुरू कर दिया। इसमें बड़कागांव के एसडीपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। झड़प में कई पुलिसकर्मी, एनटीपीसी अधिकारी और ग्रामीण घायल हुए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग अस्पताल भेजा गया था।
हालात तनावपूर्ण लेकिन काबू में
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर रखे हुए है। गिरफ्तारी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन से इलाके में तनाव जरूर है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और सड़क से जाम हटाने की कोशिश की जा रही है।
Also Read : स्वतंत्रता दिवस पर नवाजे जाएंगे झारखंड के एक IPS समेत 17 पुलिसकर्मी