Kishanganj: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। इसी बीच शुक्रवार रात पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा सैन्य छावनी के पास भारतीय सेना ने एक बांग्लादेशी जासूस को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अशरफुल आलम के रूप में हुई है। सेना के अनुसार, अशरफुल छावनी के पास कुछ संदिग्ध काम कर रहा था और जरूरी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा था। सेना ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके पास से कुछ कागजात और इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले हैं, जिनकी जांच अब खुफिया एजेंसियां कर रही हैं।
इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने किशनगंज के फतेहपुर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। वहां गाड़ियों और संदिग्ध लोगों की अच्छी तरह जांच की जा रही है। SSB के एक अधिकारी ने बताया कि अशरफुल की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेशी दूतावास से संपर्क किया जा सकता है। एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि अशरफुल का नेटवर्क कितना बड़ा है और वह किन लोगों के साथ जुड़ा हुआ था।
Also Read : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर छात्रों ने दिखाई अपनी अद्भुत प्रतिभा
Also Read : दुकान का ताला तोड़ 6 लाख का सामान ले उड़े चोर