बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Joharlive Team

रांची। यौन शोषण के आरोपी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाई कोर्ट से दिए गए जमानत को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। पीड़िता प्रार्थी ने विधायक पर बार-बार धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमानत को रद्द करने की मांग की है। मामले पर शीघ्र सुनवाई हो सकती है।

अपनी ही पार्टी की नेता का यौन शोषण करने का आरोप विधायक ढुल्लू महतो पर है। उस मामले में धनबाद की निचली अदालत में ट्रायल चल रहा है। धनबाद कि निचली अदालत से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। उसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। विधायक ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट से उन्हें जमानत दी गयी थी, अभी वह जेल से बाहर हैं।

पीड़िता ने हाई कोर्ट से दिए गए जमानत को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि विधायक दबंग हैं, सुनवाई को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए जब तक जेल में नहीं रहेंगे, निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी। यही कारण है कि इनकी जमानत रद्द की जाए।

Exit mobile version