झारखंड के खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर, रॉबिन मिंज चोट के कारण IPL 2024 से बाहर

रांची : IPL 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. गुजरात 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली थी, लेकिन उससे कुछ ही दिन पहले विकेटकीपर खिलाड़ी रॉबिन मिंज चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रॉबिन पूरे सीजन को मिस करने वाले हैं क्योंकि वो बाइक एक्सीडेंट में चोट का शिकार बन गए हैं. गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने भी पुष्टि करते हुए बताया है कि रॉबिन आगामी IPL में नहीं खेलेंगे.

रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज का कहना है कि उनके बेटे को सुपर बाइक चलाते समय चोट आयी है. रॉबिन झारखंड के गुमला जिले में कावासाकी कंपनी की सुपर बाइक चला रहे थे और इस दौरान बाइक पर से अपना नियंत्रण खो बैठे. हालांकि, उन्होंने बहुत अधिक गंभीर चोट का शिकार बनने से खुद को बचा लिया है, लेकिन उन्हें इतनी चोट जरूर आई है कि वो क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. आपको बता दें कि रॉबिन को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने यह भी बताया कि रॉबिन मिंज के IPL 2024 के दौरान ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम हैं.

 

Exit mobile version