Ranchi : चक्रधरपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर भाजपा नेता बाबूलाल ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग पहले से ही सीमित संसाधनों के सहारे जी रहे हैं, ऐसे में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जानलेवा साबित हो सकती है।
बाबूलाल ने ट्वीट कर कहा कि ग्रामीणों को “खाट एम्बुलेंस” के भरोसे छोड़ना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली बन गई है। उन्होंने चक्रधरपुर में कोविड और अन्य बीमारियों की स्थिति को चिंताजनक बताया। उनके अनुसार कुल 32,713 जांचों में 1,166 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो सीधे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का संकेत है।
ग्रामीण इलाकों में लोग पहले से ही सीमित संसाधनों के सहारे जी रहे हैं, ऐसे में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों को खाट एम्बुलेंस के भरोसे छोड़ देना वैसे भी अब स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली का हिस्सा बन गया है।
चक्रधरपुर में स्थिति चिंताजनक है।…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 13, 2025
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दो साल से गांवों में मच्छरदानी दवा का छिड़काव नहीं हुआ, जबकि पहाड़ी इलाकों में इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप अधिक रहता है। बाबूलाल ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की और फॉगिंग, दवा छिड़काव और मलेरिया जागरूकता अभियान शुरू करने की मांग की।

Also Read : DC चंदन कुमार ने रैली में भाग लेकर लोगों को किया प्रेरित
Also Read : झारखंड स्थापना दिवस पर लालू की भूमिका को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाना चाहिए : कैलाश यादव
Also Read : PMCH इमरजेंसी वार्ड के गेट पर हंगामा, गार्ड और मरीज के परिजनों में मारपीट

