Jharkhand: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि सरकार प्रशासन को बंधक बनाकर सत्ता का खेल खेल रही है, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मरांडी ने कहा कि पुलिस महकमे में पदोन्नति प्रक्रिया महीनों से ठप है, जिससे अफसरों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है और पूरी व्यवस्था पंगु बन रही है।
उन्होंने कहा कि 17 वरिष्ठ डीएसपी लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार की मनमानी और राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही। मरांडी ने वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए और कहा कि यूपीएससी और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें वैध डीजीपी मानने से इनकार कर दिया है, बावजूद इसके राज्य सरकार ने उन्हें पद पर बनाए रखा है।
मरांडी ने आरोप लगाया कि अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाकर मुख्यमंत्री अपने “काले कारनामों” को छुपाना चाहते हैं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी डीजीपी के इशारों पर काम करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जनता और संविधान दोनों इस मनमानी का करारा जवाब देंगे और कहा कि डीजीपी का पद कोई झुनझुना नहीं है जिसे सरकार अपनी सुविधा अनुसार किसी के हाथ में थमा दे।
Also read:खरसावां पुलिस की बड़ी कामयाबी, अपराध की योजना बना रहे दो पकड़ाए…
Also read:झारखंड के बालू घाटों को पूरी तरह माफियाओं, दलालों को सौंपना चाहती है हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी