Ranchi : झारखंड में जेएसएससी (JSSC) द्वारा आयोजित होने वाली तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय परीक्षा को अचानक रद्द किए जाने पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। परीक्षा से ठीक एक दिन पहले तकनीकी खामियों का हवाला देकर उसे रद्द कर दिया गया, जिससे हजारों अभ्यर्थियों को मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ।
बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया कि क्या हेमंत सोरेन के दिल्ली में होने की वजह से तकनीकी सेटिंग नहीं हो पाई या वाकई कोई गड़बड़ी थी? उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 6 सालों से सरकार की साजिशों का शिकार झारखंड का युवा हो रहा है। पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, और फिर उन्हीं पर आरोप मढ़ दिए जाते हैं।

मरांडी ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करे और सभी अभ्यर्थियों के आने-जाने का खर्च खुद उठाए।
हेमंत सोरेन जी ने युवाओं के साथ फिर वही किया, जो अब तक करते आए हैं – विश्वासघात!
आज झारखंड कर्मचारी चयन आयोग #JSSC की झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन कल अचानक से तकनीकी खामियों का हवाला देकर परीक्षा रद्द करने की…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 9, 2025
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : सीट बंटवारे पर महागठबंधन में गतिरोध के बीच CPI ने कल बुलाई बैठक
Also Read : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पहुंचे भारत, मुंबई में पीएम मोदी से हुई अहम मुलाकात