Ranchi : झारखंड की राजनीति और आदिवासी समाज के सबसे बड़े स्तंभ माने जाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म आज उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे विधि-विधान से हो रहा है। इस अवसर पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियां वहां मौजूद हैं।
योग गुरु बाबा रामदेव भी विशेष रूप से नेमरा पहुंचे और शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक लोकनायक रहे हैं। उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया और आदिवासी, शोषित और वंचित समाज की आवाज बने। बाबा रामदेव ने भावुक होते हुए यह भी कहा कि लोग भले ही उन्हें (रामदेव) गुरु मानते हैं, लेकिन वे शिबू सोरेन को अपना गुरु मानते हैं, और उसी भाव से उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
बाबा रामदेव ने इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आज जिस तरह राज्य और समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वे झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और उनसे सभी को सीख लेनी चाहिए।

Also Read : डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
Also Read : फ्रिज में रखी ये 10 चीजें बन सकती हैं आपकी सेहत और स्वाद की दुश्मन, जानिए क्यों बरतें सावधानी