Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गोटाम्बा गांव के पास दो नाबालिग मौसेरी बहनों का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता उन्हें एक छोटे हाथी (TATA Ace) वाहन से ले जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार दोनों बहनें घर के बाहर थीं तभी बदमाशों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। एक पीड़िता आनंदपुर की रहने वाली है, जो अपनी मौसी के घर चमकपुर आई हुई थी।
गाड़ी जैसे ही गोटाम्बा गांव के पास धीमी हुई, दोनों लड़कियों ने साहस दिखाते हुए दरवाजा खोला और चलते वाहन से कूद गईं। इसके बाद वे पूरी रात पास के जंगल में छिपकर अपनी जान बचाती रहीं। सुबह वे किसी तरह सोनुआ थाना पहुंचीं और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। ये मामला बीती देर रात का है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में गहरी चिंता देखी जा रही है।
Also read:जमशेदपुर में 72 लोगों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच, आठ दिव्यांगजनों को दी गयी ई-ट्राईसाइकिल