Johar Live Desk : भारत की एशिया कप 2025 की खिताबी जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने PM मोदी के बयान की तारीफ की। मोदी ने भारत की जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए टीम को बधाई दी थी। सूर्यकुमार ने कहा, “जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करता है, तो अच्छा लगता है। यह ऐसा है जैसे वह खुद स्ट्राइक लेकर रन बना रहे हैं।” भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता।
PM मोदी ने दी थी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।” सूर्यकुमार ने इसे सराहते हुए कहा कि जब देश का नेतृत्व सामने खड़ा हो, तो खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं।
ट्रॉफी विवाद पर सूर्यकुमार की प्रतिक्रिया
भारत ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुरस्कार समारोह बिना ट्रॉफी के खत्म हो गया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि नकवी ट्रॉफी अपने होटल ले गए, और बोर्ड इसकी शिकायत आईसीसी से करेगा। इस पर सूर्यकुमार ने कहा, “मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा। असली ट्रॉफी लोगों, खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और पर्दे के पीछे काम करने वालों का दिल जीतना है। यही मेहनत की असली जीत है।”

अजेय रहकर जीत का गर्व
एशिया कप जीत पर सूर्यकुमार ने कहा, “पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर खिताब जीतना सुखद है। यह टीम और देश के लिए बड़ा क्षण है। हमने रात को साथ में जश्न मनाया और बहुत आनंद लिया।”
पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए मदद
सूर्यकुमार ने एशिया कप के सभी मैचों की अपनी फीस पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बलों को दान करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “प्रेस कॉन्फ्रेंस जाते समय मैंने सोचा कि इतने सारे भारतीय वहां हैं, हम छोटी-मोटी मदद तो कर सकते हैं। अगर सब थोड़ा-थोड़ा योगदान दें, तो अच्छा होगा। उस समय मैं पूरा बोल नहीं पाया, क्योंकि सब कुछ तेजी से हो रहा था। लेकिन मैं जो कर सकता हूं, करूंगा।”
Also Read : जे.पी. नड्डा ने करूर हादसे पर जताया शोक, भेजा NDA प्रतिनिधिमंडल