अश्विन की बादशाहत बरकरार, नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने

नई दिल्ली: हाल ही में टेस्ट मैचों में अपना 500वां विकेट लेने वाले स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान में पहुंच गए हैं. आश्विन को हाल में हुए इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला है. आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में अश्विन टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. उनके 870 रेटिंग पॉइंट्स हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हजेलवूड हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं.

बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 6वां रैंक हासिल किया है. वहीं इंग्लैंड की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल 8वें रैंक पर पहुंच गए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विल्यमसन टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. टेस्ट टीम की बात करें तो भारत नंबर एक पर बना हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है.

ये भी पढ़ें: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट, तीन अधिवक्ता बुरी तरह झुलसे

ये भी पढ़ें:रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध युवक हिरासत में

ये भी पढ़ें: जंगली भालू को मार कर मांस की कर रहे थे तस्करी, वन विभाग ने एक को किया गिरफ्तार

 

Exit mobile version