Ranchi : झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अव्वल बनाने की दिशा में निजी अस्पतालों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास जारी है और इसी सोच के तहत अरम आई हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को इरबा स्थित अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल अस्पताल परिसर में अरम आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के शुभ अवसर पर कहा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की स्थापना से नवीनतम तकनीक से लोगों की आंखों का उपचार संभव हो पाएगा। आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार हैं और इसकी देखभाल बेहद जरूरी है।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कहा कि जीवन के लिए स्वस्थ आंखों का होना आवश्यक है। वहीं, खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि आंखों की बढ़ती बीमारियों के मद्देनजर यह अस्पताल एक सराहनीय पहल है। कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि निजी अस्पतालों के खुलने से सुविधाएं बढ़ती हैं और प्रतिस्पर्धा का लाभ सीधे मरीजों को मिलता है।
अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल के संस्थापक सईद अहमद अंसारी ने बताया कि यहां शंकर नेत्रालय चेन्नई और अरविंद हॉस्पिटल मुंबई के प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम वीवर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अनवार अहमद अंसारी ने कहा कि अस्पताल में किफायती दरों पर आधुनिक उपकरणों से उपचार मिलेगा। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में जावेद अंसारी, फिरोज़ अहमद अंसारी, फैयाज अंसारी, डॉ. पी.एन. सिंह, डॉ. मुकेश, डॉ. हिदायत, असगर अंसारी, आबिद अंसारी, अधिवक्ता जमील अंसारी, नसीम अंसारी समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक और अन्य लोग मौजूद थे।
Also Read : देवघर, धनबाद और कोलकाता में फा’यरिंग की जिम्मेदारी ली कुख्यात राहुल सिंह गैंग ने, जारी किया प्रेस रिलीज