Johar Live Desk : Apple ने भारत में अपना पांचवा ऑफलाइन स्टोर नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18 में खोलने का ऐलान किया है। यह स्टोर 11 दिसंबर, 2025 से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। दिल्ली एनसीआर में यह Apple का दूसरा स्टोर होगा। इससे ग्राहकों पर भीड़ का दबाव कम होगा। इससे पहले Apple ने दिल्ली साकेत सिटीवॉक मॉल, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में स्टोर खोले हैं।
नोएडा स्टोर में आने वाले लोगों को iPhone 17 सीरीज़, M5 चिप वाले iPad Pro और MacBook Pro 14-inch सहित लेटेस्ट प्रोडक्ट्स का अनुभव मिलेगा। स्टोर में मौजूद विशेषज्ञ ग्राहकों को फीचर डेमो, गाइडेंस और सर्विस सपोर्ट भी देंगे।
इसके अलावा, Apple ने नोएडा वॉलपेपर डाउनलोड और Apple Music Noida Playlist का विकल्प भी रखा है। कंपनी का कहना है कि स्टोर लॉन्च केवल ओपनिंग इवेंट नहीं बल्कि एक स्पेशल एक्सपीरियंस होगा।
पिछले कुछ सालों में Apple ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल दोनों क्षेत्र में तेजी से विस्तार किया है। iPhone 17 का लोकल प्रोडक्शन और बढ़ते सर्विस सेंटर भारत को Apple के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट बना रहे हैं।
Also Read : राजद प्रवक्ता ने कहा- झारखंड में 10 हजार सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का कदम सराहनीय
Also Read : झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा- पशु वधशाला की नियमावली बनी या नहीं, सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब
Also Read : डीसी कंचन सिंह की पहल : सिमडेगा में स्ट्रीट फूड वेंडर्स को मिली फूड सेफ्टी ट्रेनिंग
Also Read : अदाणी फाउंडेशन के जॉब फेयर से चमकी किस्मत : गोंदुलपारा के युवक को मिली नौकरी


