Johar Live Desk : Apple ने फिर से टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग जोस्वियाक ने X पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें V शेप वाला मैकबुक प्रो दिख रहा है। यह टीज़र Apple के फैंस को नए प्रोडक्ट का संकेत दे रहा है। आइए जानते हैं कि कंपनी क्या मैसेज देना चाहती है।
V मतलब M5 चिप का इशारा
वीडियो में V आकार रोमन नंबर में 5 का मतलब रखता है, जो M5 चिप की ओर इशारा करता है। कैप्शन में लिखा है, “Mmmmm… something powerful is coming” – पांच M से M5 का संकेत। वीडियो में ‘कमिंग सून’ और Apple लोगो है, यानी नया मैकबुक जल्द आ रहा है।
Mmmmm… something powerful is coming. pic.twitter.com/hHDYwuisJC
— Greg Joswiak (@gregjoz) October 14, 2025
स्काई ब्लू कलर का नया लुक
टीज़र में लैपटॉप स्काई ब्लू रंग का है, जो मैकबुक एयर या आईफोन एयर जैसा लगता है। पूरा डिज़ाइन अभी छिपा है, लेकिन हिंट्स से अपकमिंग प्लान साफ हो रहा है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने कन्फर्म किया, “M5 MacBook Pro”। सब संकेत बताते हैं कि M5 चिप वाला नया मैकबुक प्रो स्काई ब्लू में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स : बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple दो मॉडल्स J714 और J716 पर काम कर रहा है। दोनों में M5 चिप होगी, जो TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। रूसी लीक के अनुसार, M5 चिप M4 से 12% ज्यादा CPU और 36% ज्यादा GPU पावर देगी (यह आईपैड प्रो की लीक थी)। नया मैकबुक सिर्फ 14 इंच में आएगा, 10-कोर CPU के साथ। अब इंतजार है कि Apple कब लॉन्च करेगी और क्या फीचर्स होंगे।
Also Read : चीन से बढ़ते ट्रेड तनाव के बीच ट्रंप ने दी कुकिंग ऑयल व्यापार बंद करने की चेतावनी