
Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी-लोकाय मुख्य मार्ग पर पलमरुआ गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो साल के मासूम गुलाब चंद की जान चली गई। तेज रफ्तार मवेशी लदे पिकअप वाहन ने बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था तभी तेज गति से आ रहे बिहार नंबर के पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को घेर लिया और उसके शीशे तोड़ दिए। भीड़ चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन समय रहते तिसरी थाना की पुलिस पहुंच गई और चालक को सुरक्षित हिरासत में लेकर थाने ले गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में तिसरी-लोकाय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क पर प्रतिदिन तेज रफ्तार में मवेशी लदे वाहन दौड़ते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई निगरानी नहीं की जाती।
ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने, तेज रफ्तार व अवैध मवेशी ढोने वाले वाहनों पर रोक लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही दोषी वाहन चालक और मालिक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Also Read : सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट : सोना 898 रुपये और चांदी 2,587 रुपये सस्ती