New Delhi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मार्च 2025 में अमृतसर के मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के एक अहम वांछित आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शरणजीत कुमार उर्फ़ सनी, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के क़ादियां के भैनी बांगड़ गांव का रहने वाला है। एनआईए की टीम ने उसे शुक्रवार को बिहार के गयाजी से पकड़ा।
15 मार्च की सुबह हुए इस हमले में दो बाइक सवार हमलावर गुर्सिदक सिंह और विशाल गिल शामिल थे। वे विदेश में बैठे अपने हैंडलर्स के निर्देश पर काम कर रहे थे। एनआईए की जांच में सामने आया कि यूरोप, अमेरिका और कनाडा में मौजूद हैंडलर्स ने आतंकियों को हथियार, पैसे, लॉजिस्टिक और टारगेट की जानकारी मुहैया कराई थी।
NIA के अनुसार, गुर्सिदक और विशाल कई बार हथियार और ग्रेनेड की सप्लाई में शामिल रहे। एक मार्च को गुरदासपुर के बटाला में शरणजीत ने चार ग्रेनेडों की खेप हासिल की थी। इनमें से एक ग्रेनेड उसने हमले से सिर्फ दो दिन पहले गुर्सिदक और विशाल को सौंपा था।
जांच एजेंसी ने बताया कि एनआईए की छापेमारी के बाद शरणजीत बटाला से फरार हो गया था। लेकिन लगातार तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट जुटाने के बाद उसे गया से ट्रेस कर दबोचा गया। मामले की आगे की जांच एनआईए के केस RC-08/2025/NIA/DLI में जारी है।
Also Read : बिहार में कई ठिकानों पर NIA की बड़ी रेड, AK-47 तस्करी को लेकर हो रही छापेमारी