Ranchi : रांची में अपराध पर लगाम लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शहर में काम कर रहे सभी डिलीवरी ब्वॉय का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
क्यों उठाया गया यह कदम?
हाल के दिनों में डिलीवरी ब्वॉय की आड़ में आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। कुछ मामलों में पाया गया कि आरोपी फूड डिलीवरी की वर्दी पहनकर मोबाइल झपटमारी जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे थे। इसके अलावा, चोरी की वारदातों में भी कुछ आरोपी पहले घरों की रेकी डिलीवरी ब्वॉय बनकर ही करते थे।
इन घटनाओं को देखते हुए अब रांची पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। SSP का मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए डिलीवरी सेवाओं में काम करने वाले हर व्यक्ति का वेरिफिकेशन जरूरी है।
निजी कंपनियों को निर्देश
एसएसपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई भी डिलीवरी कंपनी बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी युवक को काम पर नहीं रख सकेगी। इसके लिए कंपनियों को अपने सभी कर्मचारियों का विवरण लेकर संबंधित थाने में आवेदन देना होगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही डिलीवरी ब्वॉय को नियुक्त किया जा सकेगा।
पुराने कर्मचारी भी होंगे शामिल
यह नियम केवल नए कर्मचारियों के लिए नहीं है, बल्कि पहले से काम कर रहे सभी डिलीवरी ब्वॉय का भी सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए एसएसपी निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ जल्द ही एक बैठक करेंगे, जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
थानों में बनेगी डिलीवरी ब्वॉय की सूची
हर थाना क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय की एक विस्तृत सूची तैयार की जाएगी, जिसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी शामिल होगी। यह सूची थानों में एक रजिस्टर में दर्ज की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान समय रहते की जा सके।
हालिया घटनाएं जिनसे सख्ती की जरूरत पड़ी
चुटिया थाना ने कुछ दिन पहले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो फूड डिलीवरी की वर्दी पहनकर मोबाइल छीनने की घटनाओं में शामिल था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 26 मोबाइल और एक चोरी की स्कूटी बरामद की।
कांके थाना ने भी हाल ही में दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। मामले में गिरफ्तार आरोपी पहले डिलीवरी ब्वॉय बनकर घरों की रेकी करते थे, फिर मौका देखकर चोरी को अंजाम देते थे।
SSP चन्दन कुमार सिन्हा ने कहा, “रांची में हजारों युवा डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम कर रहे हैं। हाल में कुछ आपराधिक घटनाओं में उनकी संलिप्तता सामने आई है। इसलिए, सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम सभी डिलीवरी ब्वॉय का पुलिस वेरिफिकेशन सुनिश्चित कर रहे हैं।”
यह पहल रांची को सुरक्षित, अपराध मुक्त और जवाबदेह डिलीवरी सिस्टम की ओर एक बड़ा कदम मानी जा रही है। निजी कंपनियों के साथ मिलकर रांची पुलिस इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने जा रही है।
Also Read : शिखर धवन को ईडी का समन, ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में आज होगी पूछताछ