Ranchi : झारखंड में मौसम ने अचानक करवट ली है. राजधानी रांची समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं और मेघ गर्जन की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मई महीने में ऐसा मौसम कई सालों बाद देखने को मिल रहा है.
दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड के कई हिस्सों के लिए 29 और 30 मई को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 29 मई को खूंटी, गुमला, सिमडेगा और चाईबासा जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. वहीं, 30 मई को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
31 मई तक मौसम रहेगा सुहावना
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का प्रभाव 29 मई तक झारखंड में बना रहेगा. इस दौरान दोपहर से रात तक तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. इस कारण 31 मई तक राज्य में मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा.
तापमान में गिरावट
राज्य में प्री-मॉनसून गतिविधियों की शुरुआत हो चुकी है. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रांची, जमशेदपुर, लातेहार सहित कई जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वर्ष मॉनसून सामान्य समय से पहले, यानी 1 जून से करीब एक सप्ताह पूर्व झारखंड पहुंच सकता है.