Ranchi : पलामू जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में कहा गया है कि सिमडेगा जेल में बंद अमन साहू गैंग के आकाश रॉय उर्फ मोनू को गैंग से निकाला जाता है। उसे तीन गलतियों के चलते गैंग से निकाला गया है। सुजीत सिन्हा के नाम का यह पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस पोस्ट में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। जो कुछ लिखा है पोस्ट में… देखें
“जोहार कोयलांचल,
आकाश रॉय @ मोनू को 3 गलतियों के कारण गैंग से बाहर निकाला जाता है। पहली गलती अमन साहू के रायपुर जेल जाने के बाद कुछ दिनों के लिए उसका संपर्क टूट गया था। उसी बीच आकाश रॉय @ मोनू द्वारा सांसद पप्पू यादव पर “कट ऑफ पीस” वाला बयान वायरल किया गया था। बिना चोटका (अमन साहू) का आदेश लिए सांसद महोदय पर धमकी भरा पोस्ट फेसबुक पर वायरल करने में दोषी पाए जाने पर आकाश रॉय @ मोनू को साहू गैंग से बाहर निकाला जाता है।
दूसरी गलती पांडे गिरोह के कभी खास रहे वर्तमान में अपने दुश्मन को अपने साथ रखकर गैंग का हथियार और शूटर का गलत इस्तेमाल करते हुए ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर हमला कराना है। तीसरी गलती है गैंग का करोड़ों रुपये गबन कर बैठा हुआ है, पूछने पर रुपयों का जवाब नहीं दे पा रहा है और न ही रुपयों को सही जगह (मतवे) भेज रहा है। गैंग का कोई भी सदस्य इससे संपर्क न रखे।
और पिछली बार भी मोनू द्वारा ही रुपयों का गबन किया गया था, लेकिन बड़ी ही चतुराई से उसने सारा इल्जाम राहुल दुबे पर लगा दिया था। और नियम के अनुसार राहुल दुबे को गैंग से बाहर निकालना पड़ा था। लेकिन अब सच्चाई सामने आने पर राहुल दुबे को आरोप मुक्त किया जाता है। साथ ही चंदन सॉ, प्रदीप गंजू, बॉबी सॉ को भी वापस गैंग में शामिल किया जाता है।
सुजीत सिन्हा @ अनंत”