Johar Live Desk : भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने प्रीपेड यूज़र्स को खास तोहफा दिया है। अब एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक 6 महीने तक फ्री में एप्पल म्यूज़िक का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
कैसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन:
- यूज़र्स को Airtel Thanks App पर जाना होगा।
- वहां Apple Music का बैनर दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके ऑफर क्लेम किया जा सकता है।
- इसके बाद यूज़र अपने डिवाइस में ईमेल या मोबाइल नंबर से एप्पल म्यूज़िक चला पाएंगे।
- ध्यान दें, 6 महीने के बाद सब्सक्रिप्शन ऑटोमेटिक रिन्यू हो जाएगा और 119 रुपये प्रति महीना देना होगा। लेकिन यूज़र्स चाहें तो इसे कभी भी कैंसल कर सकते हैं।
किन यूज़र्स को मिलेगा फायदा?
फिलहाल एयरटेल ने यह साफ नहीं किया है कि यह ऑफर सभी प्रीपेड यूज़र्स के लिए है या कुछ चुनिंदा प्लान्स पर ही मिलेगा। माना जा रहा है कि यह ऑफर उन्हीं को मिलेगा जिनके पास Unlimited 5G Plan है।
फ्री Perplexity Pro भी
एयरटेल ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूज़र्स को Perplexity Pro का भी 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है। यह एक AI टूल है जिसकी कीमत लगभग ₹17,000 है।
Also Read : शादी का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण, पहुंचा सलाखों के पीछे