Jamtara : सीमावर्ती अफजलपुर में बंद पड़ा पुलिस कैम्प अब नए रूप में फिर शुरू होने जा रहा है। सोमवार को SP राजकुमार मेहता ने स्थल निरीक्षण किया और बताया कि इसे जल्द ही अफजलपुर टीओपी (थाना आउट पोस्ट) के रूप में चालू किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान SP ने जर्जर भवन और बुनियादी ढांचे की स्थिति देखी, साथ ही ग्रामीणों से बैठक कर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा से सटे इस इलाके में अपराध नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फांड़ी की पुनर्स्थापना बेहद जरूरी है।
अफजलपुर पुलिस कैम्प का उद्घाटन 20 सितंबर 1993 को हुआ था, लेकिन वर्ष 2000 से यह बंद पड़ा था। ग्रामीण लगातार इसकी बहाली की मांग कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के प्रयास और प्रशासनिक पहल पर अब यह सपना साकार हो रहा है।
SP मेहता ने कहा कि मरम्मत का काम पूरा कर दुर्गा पूजा से पहले कैम्प को पूरी तरह सक्रिय कर दिया जाएगा। यहां स्थायी पुलिस बल और अधिकारी तैनात रहेंगे, जिससे क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा और अपराध पर अंकुश लगेगा।
निरीक्षण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो, नाला प्रखंड के पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुखिया प्रेमो कोड़ा, वार्ड सदस्य मरनी रूईदास सहित ग्रामीणों ने प्रशासनिक निर्णय का स्वागत किया और इसे सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अहम कदम बताया।