Ranchi : हिंदपीढ़ी में साहिल उर्फ कुरकुरे की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और दोस्तों ने आरोपियों के घर व कार्यालय में तोड़फोड़ की। गोली मारने वाले शख्स अरमान के घर में तोड़फोड़ कर घरेलू सामान को बाहर फेंका है। जबकि, पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय में भी तोड़फोड़ हुई है। तोड़फोड़ व हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को शांत कराया है। इलाके में पुलिस ने मोर्चा संभाला है। इधर, जेल से बाहर आये पूर्व पार्षद असलम के भाई आसिफ को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
क्या है मामला
हिंदपीढ़ी थाना अंतर्गत भट्टी चौक के पास साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक साहिल कुछ माह पूर्व जेल से बाहर निकला था। रविवार की दोपहर अरमान नामक युवक ने गोली मारा है। यह कहना है मृतक साहिल की मां का। घटना के बाद से पूरे इलाके में माहौल गमगीन है। गोली मारने का आरोप पूर्व पार्षद असलम के भाई आसिफ पर है। जेल से निकलने के बाद से आसिफ लगातार साहिल को धमकी दे रहा था।
जेल में हुआ था साहिल और असलम के बीच विवाद
सूत्रों का कहना है कि मृतक साहिल आर्म्स एक्ट में जेल गया था। कुछ माह पूर्व जेल से निकला था। जेल में रहने के दौरान साहिल और असलम के बीच विवाद हुआ था। जिसमें साहिल ने असलम और उसके भाई आसिफ के साथ मारपीट किया था। इस दौरान कुछ दिन पूर्व असलम का भाई आसिफ जेल से निकलने के बाद लगातार धमकी दे रहा था। फिर रविवार की दोपहर अरमान नामक युवक भट्टी चौक के पास साहिल को बुलाया और गोली मारकर फरार हो गया। गोली बारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
Also Read : मतदाता सूची से नाम हटाने के आरोप पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई