Jamshedpur: चाकुलिया-मटिहाना मुख्य सड़क पर दीही गांव के पास एक 10 चक्के वाले ट्रक से अचानक घना धुंआ निकलने लगा। ट्रक के साइलेंसर से धुआं निकलते ही यह पूरे क्षेत्र में फैल गया, जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। धुंआ इतना अधिक था कि लोग डर गए और यह समझने लगे कि शायद ट्रक में आग लग गई है। इस दौरान ग्रामीणों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, और कई लोग यह सोचकर घबराए कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो गया हो।
मौके पर मौजूद ट्रक चालक ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि ट्रक ब्रेकडाउन हो गया था, जिसके कारण इसके इंजन में समस्या आ गई थी। चालक के मुताबिक, ट्रक का इंजन जब रुक गया, तो साइलेंसर से धुआं निकलने लगा। इसके बाद, चालक ने मोबाइल से साइलेंसर के माध्यम से धुएं को बाहर निकालने की कोशिश की, जिससे धुआं और भी अधिक मात्रा में बाहर आने लगा।
चालक ने बताया कि ट्रक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ओडिशा की ओर जा रहा था और उसे कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। ट्रक के रुकने से धुआं फैलने लगा, जिससे आसपास के लोग घबराए और कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित हो गया था।
हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रण में आई, और यातायात फिर से सामान्य हो गया।
Also read:कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी थी 5% लेवी, पुलिस ने दो को दबोचा
Also read:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौ’त