Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे जोगी सोल गांव में घटी। मृतका की पहचान 16 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई है, जो कक्षा 9 की छात्रा थी और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पटनायक सोल की रहने वाली थी।
पुलिस के मुताबिक, मृतका और आरोपी अब्दुल कासिम पिछले तीन महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर प्रेमिका का सिर दीवार पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। पुलिस ने आरोपी अब्दुल कासिम और उसकी मां गुलनार बेगम को गिरफ्तार कर लिया है, और दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also read:युवक का श’व प्रेमिका के घर की खिड़की से लटका मिला