Jamshedpur: चाकुलिया थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में एक महिला के साथ आदित नायक ने दरिंदगी का प्रयास किया और विरोध करने पर पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को गंभीर चोटें आईं और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से हमले में इस्तेमाल पत्थर बरामद किया है और आगे की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी ने महिला के साथ दरिंदगी का प्रयास किया और विरोध करने पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए काम कर रही है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस काम कर रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता के परिवार में राहत है और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। पुलिस आगे भी पीड़िता के साथ सहयोग करेगी और आरोपी को सजा दिलाने के लिए काम करेगी। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश है और लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
Also read:चाकुलिया में युवती के साथ दु’ष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार…
Also read:फंदे पर लटकी मिली कल्याण विभाग के लिपिक प्रेम चौधरी की बॉडी