Ranchi : झारखंड शराब घोटाले मामले में ACB की जांच तेज होती जा रही है। इस मामले में ACB ने तत्कालीन उत्पाद आयुक्त और वर्तमान में रामगढ़ के जिला कलेक्टर पद पर तैनात फैज अकरम को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। ACB ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने को कहा है।
इससे पहले ACB ने इस मामले में आईएएस मुकेश कुमार और मनोज कुमार से भी पूछताछ कर चुकी है। जांच अधिकारी अब मामले की गहनता से समीक्षा कर रहे हैं और अन्य अधिकारियों के भी बयान दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं।
Also Read : उमराह के लिए सऊदी अरब गए 42 भारतीयों की मौ’त की आशंका, बस टैंकर से टकराकर आ’ग की लपटों में घिरी

Also Read : मैच जीता पाकिस्तान मगर हार गई खेल भावना, मसूद की हरकत पर हंगामा
Also Read : धुर्वा डैम हादसा : चौथे पुलिसकर्मी का श’व बरामद, NDRF और गोताखोरों को मिली सफलता

