Jamshedpur : जमशेदपुर में रविवार को टाटा मोटर्स के साउथ गेट के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार (चापड़) से हमला कर दिया। जख्मी युवक की पहचान अमन के तौर पर की गई है, जो विद्यापति नगर का रहने वाला है। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है। यह हादसा इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
युवक की हालत गंभीर
हमले में बेतरह जख्मी अमन को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने अमन की हालत नाजुक बताई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Also Read : दुर्लभ पक्षी की तस्करी करने वाला हजारीबाग में गिरफ्तार, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
Also Read : भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद निषेधाज्ञा लागू
Also Read : पूर्व अपर सचिव सहित दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल, केशव ने दिलाई सदस्यता
Also Read : बुखार होने पर नहीं पीनी चाहिए कॉफी या चाय… जानें क्यों