Jamshedpur : जमशेदपुर शहर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त शरणजीत सिंह के तौर पर की गई है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह हादसा बर्मामाइंस मुखी बस्ती से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह नामदा बस्ती के रहने वाला था। वे तड़के करीब 3:30 बजे अपने परिजन को स्टेशन से लाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान ट्रक (नंबर JH05AK5732) ने उनकी स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जख्मी अवस्था में उसे अस्पताल ले जाएया गया, जहां डॉक्टरों ने शरणजीत को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोग दोषी ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : झारखंड में भारी बारिश, तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट