Godda : जिले के महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर–ललमटिया मुख्य मार्ग पर सिमड़ा गांव के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सद्दाम अंसारी (27) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में तेतरिया में रहता था, जबकि उसका पैतृक घर डहुआ बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा ने बाइक सवार सद्दाम अंसारी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में लोग आक्रोशित हो गये। स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए मोहनपुर–ललमटिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और दोषी चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो और थाना प्रभारी मनोज पाल दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Also Read : कुंजापुरी मंदिर के पास बस खाई में गिरने से पांच की मौ’त, कई घायल

