Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची–पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रिफाइन से भरा एक ट्रक गैस टैंकर को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक के सभी रिफाइन कार्टून सड़क पर फैल गए, जबकि गैस टैंकर सड़क किनारे फंस गया। सौभाग्य से दोनों वाहनों के चालक और उपचालक सुरक्षित रहे। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। लोग अपने घरों से बर्तन, बोरा और झोले लेकर पहुंचे और सड़क पर बिखरे रिफाइन के पैकेट उठाकर ले जाने लगे। ट्रक चालक ने रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी और कुछ ही देर में आधे से ज्यादा कार्टून गायब हो गए।
लूटपाट के दौरान कुछ स्थानीय लोग घायल भी हुए। इनमें से लक्ष्मी मसोमात (40) को पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। हादसे की वजह बनी एक तेज मोड़, जहां विपरीत दिशा से आता गैस टैंकर अचानक ट्रक के सामने आ गया। दोनों वाहन संतुलन खो बैठे और दुर्घटनाग्रस्त हो गए। कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घाटी की स्थिति अब सामान्य है।


