Pakur : पाकुड़ जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे को पत्थर लोडेड ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गांव से सामने आई है।
ग्रामीणों की मांग और सड़क जाम
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोनाजोड़ी विद्यालय और अस्पताल के सामने स्पीड ब्रेकर लगाया जाए, ताकि बच्चे और राहगीर सुरक्षित रहें।
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। स्थानीय प्रशासन से फौरी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने और जांच करने में जुटे हैं।
Also read : NIA की बड़ी कार्रवाई : 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापेमारी
Also read : CM नीतीश ने दिखाई 80 पिंक बसों को हरी झंडी, महिलाओं के लिए शुरू हुई खास सुविधाएं
Also read : ग्रामीण के कंधे पर बैठ कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, वीडियो वायरल