Chhapra : छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार सुबह करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। वार्ड नंबर 5 के पास ड्यूटी पर तैनात महिला गार्ड संगम देवी और गुदरी मोहल्ले की अनु पांडे के बीच विवाद गुस्से में बदल गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मरीज और उनके परिजन डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने भगवान बाजार थाना पुलिस को बुलाया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कर थाने ले गई।
संगम देवी ने कहा कि अनु पांडे निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पर जोर दे रही थीं, जबकि उन्होंने सरकारी अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी। इसी बात पर दोनों में विवाद और मारपीट हो गई। संगम देवी ने अनु पांडे पर अस्पताल में दलाली का आरोप भी लगाया।

वहीं, अनु पांडे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह केवल पड़ोस की महिला का इलाज कराने आई थीं और गार्ड ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने दावा किया कि वह किसी भी तरह की दलाली में शामिल नहीं हैं।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर. एन. तिवारी ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अस्पताल में लगातार दलाल सक्रिय होने की शिकायतें आती रही हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़ा कर दिया है।
Also Read : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को किया प्रेरित

