भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75760 नए मामले सामने आए, मृतकों का आंकड़ा 60 हजार के पार

Joharlive Desk

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामले 33 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल सामने आई है। गुरुवार को 75,760 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 25 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। 

गुरुवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,023 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,10,235 हो गए हैं, जिनमें से 7,25,991 लोगों का उपचार चल रहा है और 25,23,772 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.83 फीसदी है। वहीं, 21.93 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटे में नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 26 अगस्त तक कुल 3,85,76,510 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 9,24,998 नमूनों की जांच की गई। 

Exit mobile version