Dhanbad : धनबाद जिले में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के लिए बड़ी पहल हुई है। धनबाद सदर अस्पताल परिसर में नया मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार से प्रशासनिक मंजूरी प्राप्त हो गई है। इस कॉलेज का निर्माण कुल 13 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा।
इस योजना के तहत 5 एकड़ में मेडिकल कॉलेज का मुख्य भवन बनेगा, जिसमें शिक्षण कक्ष, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और प्रशासनिक विभाग होंगे। साथ ही 3 एकड़ में एक आधुनिक 300 बेड का अस्पताल भी स्थापित होगा, जहां न केवल छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बाकी के 6 एकड़ में छात्रावास, डॉक्टरों और स्टाफ के क्वार्टर आदि बनाए जाएंगे, जिससे सभी को रहने और काम करने की सुविधा मिलेगी।
सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि इस नए मेडिकल कॉलेज से न केवल धनबाद, बल्कि पूरे उत्तरी झारखंड के छात्रों को चिकित्सा शिक्षा का बड़ा अवसर मिलेगा। फिलहाल जिले में केवल एक ही मेडिकल कॉलेज है, जो शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज है। नया कॉलेज बनने से डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा।
इसी के साथ सदर अस्पताल में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. संजय कुमार भी जुड़े हैं। उनका यहां आना मनोरोग से पीड़ित मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जहां वे निशुल्क इलाज प्रदान करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी, जिनका निर्धारण नेशनल मेडिकल कमीशन करेगा। जल्द ही यहां भवन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा, जिससे धनबाद में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।
Also Read : झारखंड में बनने जा रहे हैं दो नए चिड़ियाघर और टाइगर सफारी