Jamshedpur : जमशेदपुर में आज सुबह सवेरे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक चलती हुंडई क्रेटा कार में अचानक आग लग गया. हादसे में कार सवार एक युवक की जलकर मौत हो गई. हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गई है. घटना सुबह लगभग 5 बजे कदमा से मरीन ड्राइव की ओर जाने वाले मार्ग की बताई जा है. क्रेटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में अचानक आग भड़क उठी और साथ ही कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए. आग के भड़कने के बाद युवक को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने तत्परता से दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया. लेकिन जब तक मदद पहुंचती, युवक की जान जा चुकी थी.
आग लगने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है. लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर JH05CB5749 है और यह हुंडई कंपनी की क्रेटा कार बताई जा रही है. हादसे के कारण डेड बॉडी की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो गया है क्योंकि कार और बॉडी पूरी तरह जल चुकी है. फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना की गहन जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है.
Also Read : विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला शेड्यूल
Also Read : ट्रक और स्कॉर्पियो में भयंकर टक्कर, तीन की दर्दनाक मौ’त
Also Read : पटना में दो बम धमाकों से दहशत, एक बच्ची जख्मी
Also Read : नक्सलियों का तांडव, छह गाड़ियों को फूंक डाला