Garhwa : गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव में शनिवार तड़के एक घर और दुकान में भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 3 बजे हुई। आग में नकदी, बाइक, ज्वेलरी और अन्य सामान सहित लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था।
इन पर लगा आग लगाने का आरोप
घर के मालिक विक्की कुमार ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद के कारण उनके गोतिया ने घर और साइकिल दुकान में आग लगाई। घर के बाहरी हिस्से में रवि कुमार दास साइकिल की दुकान चलाते थे, जो पूरी तरह जल गई। विक्की कुमार के अनुसार घर में रखे लगभग 6 लाख रुपये नकद, एक बाइक, ज्वेलरी और कपड़े सब जलकर नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों ने पेट्रोल होने की बात कही
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में पेट्रोल रखा जाता था और उसकी बिक्री भी होती थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Also Read : बिहार के इस जिले की मुख्य सड़कों को स्टेट हाईवे में अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू
